Home उत्तर प्रदेश झांसी के आदित्य ने नेशनल में उत्तर प्रदेश को दिलाया कांस्य पदक

झांसी के आदित्य ने नेशनल में उत्तर प्रदेश को दिलाया कांस्य पदक

21
0

झांसी। पिछड़ा इलाका माना जाने वाला बुंदेलखंड की छुपी हुई प्रतिभाएं निकल देश विदेश में अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर नाम रोशन कर रही है। इन्ही प्रतिभाओं में एक है जनपद झांसी के आदित्य राज कुदेरिया जिन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल गेम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर झांसी का नाम रोशन कर कांस्य पदक जीता।गुजरात में चल रही 36 वी नेशनल गेम्स में मलखंभ में उत्तर प्रदेश की ओर से झांसी के नरिया बाजार निवासी 21 वर्षीय आदित्य राज ने प्रतिनिधित्व किया। इसमें मध्य प्रदेश से प्रणव और तमिलनाडु से हैमाचंद ने मलखंभ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमे तमिलनाडु के हैमाचंद्र प्रथम ओर मध्यप्रदेश से प्रणव दित्तीय और उत्तर प्रदेश से झांसी के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। आदित्य ने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने गुरु रवि परिहार और अनिल पटेल को दिया है। वह आगे मलखंभ के होने वाले वर्ल्ड कप में भी उत्तर प्रदेश की ओर से हिस्सा लेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here