Home उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

25
0

झांसी। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ जनपद झांसी का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शनिवार को संघ भवन डिप्लोमा इंजिनियर संघ लोक निर्माण विभाग कचहरी कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग जनपद शाखा झांसी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शपथ लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता इंजिनियर राजनाथ गुप्ता, अधीक्षण अभियंता इंजिनियर संजीव कुमार, महामंत्री शैलेंद्र कुमार, संगठन मंत्री राकेश सक्सेना ने सभी पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजकिशोर, संरक्षक पूरण सिंह परिहार, जिला मंत्री गोविंद दास ने सभी अतिथियों का हार माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों और संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हित में कार्य करने ओर उनकी हर समस्या का निस्तारण कराने का आश्वाशन दिया। साथ ही पेंशन प्रकरण में भी आश्वाशन दिया गया कि पेंशन का लाभ कर्मचारियों को मिलेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रहीश सिद्धकी, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदराम यादव, शिवचर्ण मेट, महेंद्र कुमार सुमन, पंकज रायकवार, कमलेश वर्मा, हरदास, सुरेश भारती, रघुवर दयाल, कीरत सिंह राजपूत, रमेश कुमार वर्मा सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सन संचालन शिव सिंह चौहान आभार गोविंद दास ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here