झांसी। जनपद की पुलिस हत्याओं के खुलासे करने में कितनी उदासीन व लापरवाही बरत रही है। इसका अंदाजा थाना गुरसराय क्षेत्र में विगत एक वर्ष पूर्व सर्राफा कारोबारी के पुत्र एवं बीएड के छात्र की हुई निर्मम हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हो पाने से लगाया जा सकता है जबकि हत्या की वारदात घटित होने के अवसर पर जिले के पुलिस आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुये घटना का शीघ्र खुलासा कर हत्यारोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया था।लेकिन पुलिस उच्चाधिकारियों के आश्वासन के सहित हत्या से संबंधित फाइल थाना गुरसराय में धूल फांक रही है। हत्या का अभी तक खुलासा नहीं होने से क्षेत्र वासियों का खाकी वर्दी धारियों के प्रति विश्वास उठते हुये गहरा आक्रोश व्याप्त हैं।गुरसराय नगर तथा आसपास इलाके के लोगों के जुवानों पर एक वर्ष पूर्व हुये छात्र एवं सर्राफा कारोबारी के पुत्र की हुई हत्या का खुलासा नहीं होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। बताया जाता है कि गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदी चौराहा के पास पच्चीसा इलाका निवासी नरेश सोनी का 22 वर्षीय पुत्र राहुल सोनी जो मोतीबाई राजाराम महाविद्यालय में बी एड का छात्र था।जिसकी विगत 7 अक्टूबर 2021 की दरमियानी रात को अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसका क्षत-विक्षत शव गरौठा परेड ग्राउंड के पास स्थित शिव मंदिर में मिला था। इस जघन्य हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।छात्र की निर्मम हत्या की खबर लगते ही तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह आदि पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना करते हुए क्षेत्र वासियों व परिवार जनों को घटनाक्रम का शीघ्र खुलासा कर हत्यारोंपियो को गिरफ्तार कर सजा दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आज तक हत्यारों को सजा दिलाना तो दूर घटना का खुलासा नहीं हो सका है।जिससे आलाधिकारियों के आश्वासन हवा हवाई हो गये हैं।इससे गुरसराय पुलिस कि कार्यप्रणाली लचीली साबित हो रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






