Home उत्तर प्रदेश भाजपा नेता का भाई समेत छह डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, तीन...

भाजपा नेता का भाई समेत छह डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, तीन बाइक और बंदूक बरामद

22
0


झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात लहचूरा थाना पुलिस ने तीन बाईकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों को अवैध असलाह, कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी कही डकैती डालने की योजना बना रहे थे। ऐन वक्त पर पुलिस ने दबोच कर बड़ी घटना होने से बचा ली। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन बाइक, चाकू, बंदूक, तमंचा, कारतूस बरामद कर ली।
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधे श्याम द्वारा जानकारी देते हुए बताया की उनके निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम उन्हे गिरफ्तार करने के लिए अभियान लगातार चलाए जा रहा है। इसी अभियान के तहत लहचूरा थाना पुलिस देर रात गस्त पर मामूर थी तभी ग्राम चकारा के पास तीन बाइक पर छह लोग आते दिखाई दिए। जिसे रोकने पर बाइक सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। बाइक सवार सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो गाड़ी में असलाह तमंचा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम भाजपा नेता बीरू कुशवाह का भाई नई बस्ती शहर कोतवाली झांसी निवासी बृजेंद्र कुशवाह, दतिया गेट निवासी देवेंद्र कुशवाह उर्फ निक्की , शिवाजी नगर निवासी धर्मेंद्र कुशवाह उर्फ भोला , मुकेश अहिरवार, नारायण दास बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ 399,402 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन बाइक यूपी 93 बीसी 6983, यूपी 93 bp 3818, up93 bg 6166 को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो डीडीबीबीएल, एक तमंचा, सात जिंदा कारतूस, एक एयर गन बरामद कर ली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here