झांसी। RISE झांसी इनक्यूबेशन सेंटर और जिला विज्ञान क्लब, झांसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना था, जिससे युवा वैज्ञानिकों और स्टार्टअप को प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर डॉ. बालमुकुंद, समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब, ने विज्ञान आधारित गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विज्ञान के माध्यम से समाज के विकास में योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया। RISE झांसी इनक्यूबेशन सेंटर के प्रबंधक अंकित रजक ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की सराहना की और युवाओं को अनुसंधान व नवाचार में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में RISE इनक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप्स ने अपनी अनूठी नवाचार परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। अभय नामदेव, संस्थापक, सुरक्षा कवच ने अपने सिक्योरिटी ऐप का प्रदर्शन किया, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक उपयोगकर्ता के अनुकूल एवं सुरक्षित तकनीक प्रदान करता है। विपिन वर्मा, संस्थापक, हाइलो टेक्नोलॉजी ने स्मार्ट वाटर लेवल इंडिकेटर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जो जल संरक्षण और प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। हेमंत कुमार, संस्थापक, खुलाड़ीब्बा एंटरप्राइजेज ने अपने STEM एजुकेशन DIY किट्स के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने की अपनी पहल के बारे में जानकारी दी। जिला विज्ञान क्लब, झांसी जल्द ही उoप्रo सरकार, लखनऊ और जिलाधिकारी झाँसी (जो क्लब के अध्यक्ष भी हैं) के निर्देशानुसार जिला स्तरीय नवाचार प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। इस प्रदर्शनी में युवा नवाचारकों और उद्यमियों को अपने अभिनव विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का यह आयोजन विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






