Home आपकी न्यूज़ मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ

25
0

झांसी। बैंड बाजा और बारात सब तैयार था। लेकिन यह पंचायत उस समय धरी की धरी रह गई जब दुल्हन ने फोन पर दूल्हे को धमकी दे डाली अगर बारात मेरे दरवाजे आई तो अच्छा नही होगा। घर में खुशियों का माहौल चल रहा था एक दम से सभी के चेहरों पर मायूसी छा गई। लडका पक्ष अपनी समाज में लोक लाज बचाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा है। पुलिस ने दुल्हा गुहार लगा रहा साहब मेरी शादी करवाओ। फिलहाल पुलिस अभी सीएम के कार्यक्रम में व्यस्त है। इसलिए पीड़ित की समस्या का निस्तारण में समय लगेगा।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर निवासी एक परिवार के लड़के के विवाह संबंध कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती से हुआ। आज लड़के पक्ष के लोग घर में बैंड बाजा और दूल्हे राजा को लेकर बारात ले जाने की तयारी कर रहे थे। तभी एन वक्त पर दुल्हन का फोन आ गया और उसने दूल्हे को धमकी दे डाली अगर मेरे दरवाजे बारात लेकर आए तो अच्छा नही होगा। यह बात दूल्हे ने अपने परिजनों को बताई तो पूरे घर में खुशियों का माहौल मिनटों में मायूस हो गया। अपनी लोक लज्जा बचाने को अब दुल्हा पक्ष कोतवाली में खड़ा है की साहब मेरी शादी करवाओ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here