Home उत्तर प्रदेश जेडीए एक्शन में अमित अग्रवाल, राजीव साहू के निर्माण सील

जेडीए एक्शन में अमित अग्रवाल, राजीव साहू के निर्माण सील

27
0

झांसी। दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद अवैध बिल्डिंगों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जेडीए का आज दूसरा दिन भी अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिया। जेडीए ने आज दो अवैध बेसमेंट और एक मकान के निर्माण को सील कर दिया है।बुधवार को जेडीए की टीम ने बीकेडी चौराहा स्थित अमित अग्रवाल की बन रही बेसमेंट बिल्डिंग के निर्माण कार्य को सील कर दिया। वही टीम ने बड़ागांव गेट बाहर राजीव साहू की बिल्डिंग के निर्माण कार्य को सील कर दिया। वही टीम ने सीपरी बाजार माली का हाता में बन रही एक अवैध बिल्डिंग को शील कर दिया है। जेडीए सचिव ने बताया जेडीए की अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना नक्सा पास कराए निर्माण न करे साथ ही उन्होंने कहा कि बेसमेंट में पार्किंग ही बनाए। बिना पार्किंग के कोई कॉम्प्लेक्स का निर्माण न करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here