
झांसी। मलखंभ में नेशनल गेम्स में गुजरात में यूपी का नाम रोशन करने वाले झांसी के आदित्य राजे कुदरिया का लखनऊ राजभवन में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राजपाल आनंदी बेन पटेल ने आयोजित सम्मान समारोह में दो लाख रुपए की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी आदित्य राजे कुदरिया पिछले माह गुजरात में आयोजित हुई खेलो इंडिया मलखंभ नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरे स्थान पर कांस्य पदक उत्तर प्रदेश को दिलाया था। इस पर लखनऊ राजभवन में 26 जनवरी को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में आदित्य राजे कुदरिया को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ और राजपाल ने दो लाख की राशि देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



