Home उत्तर प्रदेश निषादराज जयंती पर दिवंगतों की पत्नियों को किया सम्मानित

निषादराज जयंती पर दिवंगतों की पत्नियों को किया सम्मानित

31
0

झांसी। रायकवार समाज ने निषादराज जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। इस दौरान समाज के लोगों ने अपने समाज के वरिष्ठ दिवंगत हो चुके नागरिकों की पत्नियों को शॉल श्री फल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मंगलवार को रायकवार महासभा बुंदेलखंड के तत्वावधान में महासभा के संस्थापक सीताराम के आयोजन में निषादराज जयंती समारोह 2022 का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि महापौर रामतीर्थ सिंहल, विशिष्ट अतिथि डिप्टी उपसभा पति सुनील नैनवानी, भाजपा की महिला मोर्चा की नेता चित्रा सिंह, के आतिथ्य में समारोह संपन्न हुआ। समारोह में महासभा के अध्यक्ष कमल रायकवार ने अतिथियों से महासभा के दिवंगत हो चुके वरिष्ठ नागरिकों की पत्नियों को शॉल श्री फल प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित कराया। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष ने बताया की दिवंगत हो चुके लोगों की पत्नियों को इसलिए सम्मानित किया गया क्योंकि इन्ही के मार्गदर्शन में हम लोग कार्य कर रहे ओर इन्ही सब की मेहनत से आज संगठन ऊंचाइयों पर है, बड़ा हर्ष हो रहा संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले वरिष्ठ जनों की पत्नियों को सम्मानित करके। अंत में कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष महासभा के अध्यक्ष कमल रायकवार ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here