Home उत्तर प्रदेश चार वर्षो से लापता युवक का नही मिला सुराग, बाइक दतिया के...

चार वर्षो से लापता युवक का नही मिला सुराग, बाइक दतिया के थाने में मिली, पुलिस के पास नही कोई जबाव

30
0

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र से चार वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका। गत रोज उसकी बाइक दतिया जिले के थाने में संदिग्ध हालत में खड़ी होने की सूचना पर परिजनों मे अनहोनी की आशंका बढ़ गई। लेकिन बाइक कैसे थाने में आई कहा मिली इसका दतिया पुलिस के पास कोई उबाव नही।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के तार पाठा निवासी सुनील कुमार राजौरिया चार वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाना बड़ागांव में दर्ज कराई थी। लेकिन धीरे धीरे साल बीत गए और गुमशुदगी कागजों में दफन होती चली गई। बीते दिनों मध्यप्रदेश के जिला दतिया के चिरूला थाना में वाहनों की नीलामी में शामिल होने गए बड़ागांव निवासी एक युवक ने बाइक पहचान ली जो चिरूला थाना परिसर में खड़ी थी। उस युवक ने इसकी जानकारी सुनील के परिजनों को दी। सूचना पर सुनील के परिजन जब चिरूला थाना पहुंचे और बाइक कैसे मिली कहा मिली इसकी जानकारी की तो पुलिस के पास कोई जवाब नही मिला। इस पर परिजनों के माथे पर चिंता की गहरी लकीर खींच गई। वह सुनील के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना होने की आशंका जाहिर कर रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here