
झांसी। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने आज पं० दीन दयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि गणना पूर्ण सुचिता, पारदर्शिता और सावधानीपूर्वक की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गणना के दौरान राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की भी संतुष्टि महत्वपूर्ण है, गणना के दौरान काउंटिंग एजेंट को विश्वास में लेते हुए गणना की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु जनपद झांसी का मतदान 20 मई 2024 को पूर्ण हो चुका है जिसकी मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को कृषि उत्पादन मंडी भोजला में होना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में आज सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्ज़र्वर का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा आप सभी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गणना से संबंधित छोटी-छोटी जानकारियों को अवश्य आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी आपको संशय है तो मास्टर ट्रेनर द्वारा उस संशय को अवश्य दूर किया जाए ताकि मतगणना त्रुटि रहित संपन्न हो सके। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबिल लगेगी जिसमें मतगणना का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर,मतगणना सहायक, चतुर्थ कर्मी और माइक्रो आर्ब्जवर उपस्थित रहेंगे, इसके अतिरिक्त एक टेबल पर संबंधित एआरओ की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम मतगणना टीम मतदान में प्रयुक्त कंट्रोल यूनिट के सीलों की जाँच करेंगी तथा सभी प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट को कंट्रोल यूनिट में लगी सीले दिखा कर सन्तुष्ट करेंगे, यदि काउंटिंग एजेंट पुनः सील दिखाए जाने की मांग करते हैं तो बेहिचक उन्हें पुन: सील दिखाई जाए तदुपरांत रिज़ल्ट सेक्शन को खोल कर सीलिंग में लगी संशोधित ग्रीन पेपर सील (ए बी सील) के हरे भाग के नीचे रिज़ल्ट बटन को दबाएँगे और सावधानी पूर्वक प्रत्याशियों को प्राप्त मतों को फार्म 17-C भाग 2 पर अंकित करेंगे। इस प्रकार गणना समाप्त होने तक कार्य किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधान सभा में 5-5 वीवीपैट की पर्चियों की रैंडम्ली गणना भी की जाएगी। किसी कार्मिक या गणना अभिकर्ता को गणना परिसर में मोबाइल फ़ोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की इजाज़त नहीं होगी। मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी कार्मिक ने बताया कि 05 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना हेतु लगाई जा रही हैं। प्रत्येक टेबल पर 01 काउंटिंग सुपरवाइजर, 02 मतगणना सहायक और 01माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। पं० दीन दयाल उपाध्याय सभागार में प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों को ज़िम्मेदारीपूर्वक निभाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में प्रभारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी जुनैदअहमद, सहायक प्रभारी कार्मिक/ जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






