
झांसी। मध्यप्रदेश के डबरा निवासी एक सर्राफा व्यापारी को लूटने की योजना बना कर उसकी रेकी कर रहे बदमाशों के प्लान पर एसओजी ने पानी फेर दिया। एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक शातिर अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके दो साथी मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीम उसके साथियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।जानकारी के मुताबिक एसओजी और रक्सा पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोई बड़ी बरदात को अंजाम देने के लिए बाजना रोड पर बाइक से आ रहे है।

इस सूचना पर एसओजी और रक्सा पुलिस ने घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी। तभी बाइक से आ रहे दो संदिग्धों ने पुलिस को देख फायर झोंक दिया और भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए फायरिंग कर दी। जिसमे एक बदमाश इमरान उर्फ इम्मू निवासी मध्यप्रदेश जिला दतिया के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भगाने में सफल हो गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी इमरान उर्फ इम्मू पर दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध और पुलिस पर फायरिंग आदि के मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह लोग जिला ग्वालियर के डबरा निवासी एक सर्राफा व्यापारी को टारगेट कर उसे लूटने की योजना बनाई थी उसी की रेकी यह लोग करने जा रहे थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






