Home आपकी न्यूज़ पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर पहुंच गया थाने

पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर पहुंच गया थाने

28
0

झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी इसके बाद थाने पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक टहरौली थाना क्षेत्र निवासी सविता का करीब आठ वर्ष पूर्व समथर निवासी हरीश चंद्र से विवाह हुआ था। हरीश चंद्र शराब पीने का आदि था। इसलिए घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर आय दिन विवाद होता था। जब भी सविता दो रोटी के लिए काम करने जाति थी तो हरिश्चंद्र उस पर अनर्गल आरोप लगाकर उसे पिटता था। करीब पंद्रह दिन पूर्व सविता को उसके मायके वाले अपने घर ले आए। जिस पर हरीश चंद्र भी उसके मायके पहुंच गया और प्रतिदिन सुबह से शराब पीकर विवाद करने लगा। इस पर कई बार मायके वालों ने उसे जाने के लिए बोला लेकिन वह नहीं गया। आज सविता घर पर अकेली थी उसके माता पिता खेत पर काम करने गए थे। तभी हरीश चंद्र शराब के नशे में आया और लड़ाई झगड़ा कर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से सविता पर हमला कर दिया। हमले में सविता गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर हरिश्चंद्र घटना को अंजाम देकर थाने पहुंच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सविता को उपचार के लिए मेडिकल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हरिश्चंद्र से घटना के कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here