Home Uncategorized सभी धर्मों का उद्देश्य मानवता की सेवा एवं प्रेम

सभी धर्मों का उद्देश्य मानवता की सेवा एवं प्रेम

51
0

झांसी। शुक्रवार को सेन्ट फ्रांसिस कॉन्वेन्ट इंटर कॉलेज में मानवता के शांतिवाहक पेटेंट संत फ्रांसिस ऑफ अ.सी.सी के फीस्ट एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों श्रद्धेय फादर रोनाल्ड टेलिस झॉसी धर्म प्रांत के विकर जनरल एवं शिक्षा निदेशक, धर्माचार्य हरि ओम पाठक, मोहम्मद दैम, पंडित विनोद जैन शास्त्री, भंते कुमार कश्यप एवं ज्ञानी मनोज सिंह का स्वागत विद्यालय की हैड गर्ल द्वारा किया गया। इस सम्मेलन का शुभ आरंभ ‘असतो मा सद्गम्य, तमसो मा ज्योतिर्गम्य’ के मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विद्यालय के पेटेंट संत फ्रांसिस ऑफ अ.सी.सी. के अनुवाक्य ‘मुझे अपनी शांति का माध्यम बनाओ से प्रेरित होकर अर्थपूर्ण प्रस्तुति दी गयी एवं विभिन्न धर्मों की प्रार्थना, ‘गुरुवाणी तथा गीत’ के माध्यम से शांति का सन्देश दिया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं अपने आशीर्वाद वचनों से छात्राओं को संबोधित करते हुए सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ईश्वर एक है, उनके रूप अनेक हैं, हम सभी भाई-बंधु है जो एकता के सूत्र में बँधे हैं। इस कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन एवं प्रबन्धक ने सिस्टर डिगना द्वारा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here