
झांसी। ललितपुर राजमार्ग पर मैन रोड पर बनी डिपार्मेंटल स्टोर की छत के रास्ते का गेट तोड़कर अंदर घुसे चोर करीब ढाई लाख की नकदी और दो बोरा चिल्लर चोरी कर ले गए। चोर इतने शातिर थे, की दुकान में लगा सीसीटीवी और डीबीआर भी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी मुस्ताक खान की राजगढ़ में ललितपुर रोड पर खान डिपार्मेंट में नाम से किराने का थोक व्यापार है। प्रतिदिन की तरह मुस्ताक रविवार को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह पहुंचे तो देखा उनकी दुकान में छत के रास्ते में लगा गेट टूटा पड़ा था और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। गुल्लक में रखे करीब दो लाख की नकदी और दो बोरा चिल्लर से भरे गायब है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है की चोरों ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। चोर इतने शातिर थे की उन्होंने अपना कोई सुराग नहीं छोड़ा, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






