Home उत्तर प्रदेश संविधान दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन...

संविधान दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया

24
0

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के मुख्य आतिथ्य , विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट शक्तिपुत्र तोमर के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत की अध्यक्षता में श्री शंकर सहाय भवन में किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश व अन्य न्यायिक अधिकारियों का संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा ,सूर्य प्रकाश राय, हिमांशु सक्सेना, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।इसके पूर्व जनपद न्यायाधीश ,अन्य न्यायिक अधिकारियों, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा संविधान की मूल प्रति व डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,तत्पश्चात जनपद न्यायाधीश के साथ न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं द्वारा संविधान की शपथ का पाठन किया गया ।अतिथियों ने विचार व्यक्त करते हुए संविधान के महत्व एवं सभी देशवासियों को प्रदत्त अधिकारों की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा ही सभी देशवासियों अमीर, गरीब किसी भी जाति, धर्म एवं वर्ग से हो समानता से जीने का अधिकार दिया गया है। संचालन एवं आभार व्यक्त सचिव /महामंत्री छोटेलाल वर्मा ने किया ।इस अवसर पर सीजेएम श्रीमती नुहिन जैदी, अन्य न्यायिक अधिकारीगण, पूर्व सचिव प्रमोद शिवहरे , विशेष अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार पांडे, तेज सिंह गौर, रवि गोस्वामी, देवेन्द्र पांचाल, मुकेश सिंघल ,सुमित गुप्ता ,सौरभ नीखरा ,वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार चतुर्वेदी, मोहन प्रकाश खरे
श्याम बाबू खेर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here