झांसी। शोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर एक महिला ओर उसके साथी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक अधिवक्ता अवसाद में आ गया है। अधिवक्ता ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग करते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह अनहोनी जैसा कदम उठाएगा। इन दोनो महिला पुरुष ने अधिवक्ता के साथ साथ सत्तादल के नेताओं को भी बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाचार में बार बार आरोप लगाया कि इन्हें सत्ता दल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। आपको बता दे कि इस महिला ओर इसके साथी का पूर्व में एक चिकित्सक से उसे बदनामी का भय दिखाकर खबर शोशल मीडिया पर वायरल न करने की धमकी देकर पच्चीस हजार रुपए की मांग का भी वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमे चिकित्सक ने लिखित शिकायत की थी। लेकिन पुलिस विभाग की उदासीनता के चलते उस शिकायती पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसी के चलते इस महिला ओर उसके साथी के हौसले इतने बुलंद है कि यह लोग सत्ता दल को बदनाम करने की भी माफिया से जुगाड लगाकर शोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर खबरे वायरल कर देते है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया है, जहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ राहुल रेजिडेंसी निवासी अधिवक्ता आकाश दीप राय ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गत दिनों मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जुआ पकड़े जाने वाले मामले में झांसी की प्रेमनगर ईसाई टोला निवासी एक महिला ओर उसके साथी ने मनगढ़ंत समाचार बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल किया। इस में उन्होंने कूट रचित संसाधनों का प्रयोग किया और उसमें बार बार उसकी तस्वीर दिखाकर उसकी सामाजिक छवि धूमिल की। उन्होंने बताया कि यह महिला ओर शहर क्षेत्र निवासी उसका साथी दिन भर बाइक से हाथ में माइक आईडी लेकर घूमते है और लोगों को खबर लगाने ओर हटाने के नाम पर अवैध धन की मांग करते है, उन्होंने आरोप लगाया रुपए न देने पर यह दोनो महिला पुरुष मनगढ़ंत समाचार बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। ऐसा ही उन्होंने अधिवक्ता के साथ किया। अधिवक्ता का आरोप है कि महिला ओर उसके साथी ने फर्जी कूट रचित संसाधनों का प्रयोग कर उसकी खबर प्रसारित कर उसे मानसिक प्रताड़ना दी और जिसके चलते उसके मन में अनहोनी जैसा कदम उठाने का ख्याल आ रहा है। आपको बता दे कि यह महिला ओर इसका साथी कइयों बार सत्ता दल को भी बदनाम करने की नियत से विरोधी पक्ष से जुगाड फिट कर आरोप प्रत्यारोप जैसे समाचार बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल करते है। इन दोनो के खिलाफ कई तथ्यों के साथ शिकायते मिलने के बाद भी पुलिस ने उन्हें दरकिनार कर दिया। जिसके चलते इन दोनों महिला पुरुष के हौसले बुलंद है। इस अधिवक्ता को बदनाम करने वाले समाचार में भी इन दोनो महिला पुरुष ने सत्ता को भी निशाने पर लिया है। वही सूत्र बताते है कि गत दिनों हुए बिजौली में जमीन को लेकर मारपीट के मामले में जेल गए पक्ष से सांठगांठ कर दूसरे पक्ष को कमजोर करने के लिए मध्यप्रदेश में जुआ को बड़ा कारोबार बनाकर दर्शाया गया ओर इसी में पीड़ित पक्ष को घसीटने के लिए उसका मीडिया ट्रायल करने की जिम्मेदारी महिला ओर उसके साथी पुरुष को मिली थी। जिसके चलते गत दिनों महिला ओर उसके साथी पुरुष ने जीरो रिपोर्ट के नाम से कूट रचित संसाधनों का प्रयोग कर खबर प्रसारित की। आपको बता दे कि यह जोड़ा दिन भर बाइक से कही यहां कही वहां ओर सबसे ज्यादा नगर निगम में उड़ता दिखाई देता है। पता नहीं इनके परिवार को यह जोड़ी कितनी अच्छी लगती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






