Home उत्तर प्रदेश पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, आखिर क्यों जानना चाह रहे थे...

पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, आखिर क्यों जानना चाह रहे थे पूर्व सीएम की लोकेशन

24
0

झांसी। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन कर बार बार लोकेशन मांगने की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस की अहम सुराग हाथ लग गए है।मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री/भाजपा की पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी को दो अलग अलग नंबरों से फोन कर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पूछताछ करने के लिए लोकेशन मांगने वाले नंबरों की शिकायत मिलने पर मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक और मध्यप्रदेश का खुफिया विभाग एक्टिव हो गया। जिन नंबरों से फोन आए उनकी जांच पड़ताल की गई तो वह दोनो नंबर पाकिस्तान और दुबई के निकले। इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here