Home उत्तर प्रदेश अंबेडकर साहब की 133 वी जयंती मनाई

अंबेडकर साहब की 133 वी जयंती मनाई

24
0

झाँसी। डॉक्टर अम्बेडकर चौराहा,कचहरी झांसी पर इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया-ऐडवोकेट एंव प्रदेश अध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी/कोली महासभा उ.प्र एंव समाज सेवी के नेतृत्व में बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती के सुअवसर पर डॉक्टर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी सम्मानित उपस्थित जन समूह को बहुत बहुत बधाई एंव शुभ कामनायें दीं। तथा अपने उद्बोधन में इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया-ऐडवोकेट ने बोलते हुए बताया कि बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी संविधान निर्माता, भारत रत्न, विश्व विधाता, नारियों के मुक्ती दाता, सिम्बल आफ नोलेज,सभी समाज के मसीहा थे। जिन्होंने संविधान की रचना कर शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तथा वोट का अधिकार देकर हम सब को आगे बढ़ने की राह दिखाई। आज इस अवसर पर एस सी / एस टी टीचर्स वेल्फेयर ऐसोशियन ने मुझे बिशिषट अतिथि के रूप में बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का चित्र एंव शाल उड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बिदोही, राजेंद्र कुमार वर्मा, रवि कांत वर्मा, घनश्याम दास, घनश्याम कोरी,जगदीश लाल मूर्तिकार, हेमंत कुमार, मनोज कुमार, ऊषा गौतम, चन्द्र भान आदिम, दीपक कुमार, ओमप्रकाश, हरचरन लाल बौद्ध, आर सी वर्मा अजमेर, आर जी वर्मा, जी डी कौशल,अमित चंचल,दलजीत पाठ्या, देवेंद्र नारौलिया, विनोद माहौर आदि के अलावा तमाम समाज सेवी एंव अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। तथा आज इस कार्यक्रम में 100 किलो मिठाई का वितरण भी किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here