Home उत्तर प्रदेश मेडिकल कोलेज कैम्पस में हुई हत्या और डकैती में गैंगस्टर का 25...

मेडिकल कोलेज कैम्पस में हुई हत्या और डकैती में गैंगस्टर का 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

23
0

झांसी। तीन वर्ष पूर्व मेडिकल कोलेज कैंपस में दिन दहाड़े हुई हत्या और डकैती कांड में गैंगस्टर का फरार चल रहा 25 हजार का इनामिया अपराधी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक वर्ष 2018 में मेडिकल कैंपस में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक घर में हत्या और डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। इस गैंगस्टर में एक आरोपी प्रेमनगर थाना क्षेत्र नंदन पुरा रोड स्थित हड्डी घर निवासी गोलू पुत्र प्रकाश बाल्मिक फरार चल रहा था। जिस पर झांसी पुलिस की ओर से पच्चीस हजार का नकद इनाम रखा गया था। आज पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here