Home उत्तर प्रदेश दलित बस्तियों में पहुंच कर गिनाई केंद्र ओर प्रदेश सरकार की योजनाएं,...

दलित बस्तियों में पहुंच कर गिनाई केंद्र ओर प्रदेश सरकार की योजनाएं, स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

30
0

झांसी। उत्तर प्रदेश की सरकार के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीक झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात बिजौली स्थित भाजपा नेता आदर्श गुप्ता के आवास पर सुनी। इसके बाद वह वाल्मीक समाज के साथ चिंतन बैठक कर समाज के हित के कार्यों पर चर्चा की। वही दलित बस्तियों में पहुंच कर उन्होंने केंद्र ओर प्रदेश सरकार की वाल्मीक समाज के लिए आने वाली लाभ कारी योजनाओं को गिनाते हुए उसका लाभ लेने का आग्रह किया। वही स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर, प्रमुख महामंत्री राजेन्द्र सहदेव, जिलाध्यक्ष धीरज चंडालिया के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीक को ज्ञापन देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में प्रदेश भर में आउट सोर्स कर्मचारियों के वेतन वृद्धि करने के निर्णय पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इस आदेश को जल्द से जल्द नगर निगम, नगर पालिका ओर पंचायत में लागू किया जाए। बुंदेलखंड प्रभारी संजय चंडालिया, महानगर अध्यक्ष अशोक करोसिया सहित बिक्की वाल्मीक, अनूप करोसिया आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here