Home उत्तर प्रदेश झांसी के युवक की हत्या कर लाश नदी में फैंकी, मध्यप्रदेश की...

झांसी के युवक की हत्या कर लाश नदी में फैंकी, मध्यप्रदेश की पुलिस ने बरामद की लाश

24
0

झांसी। तीन दिन से घर से लापता युवक की देर शाम मध्यप्रदेश के जिला दतिया के उन्नाव बालाजी इलाके में स्थित नदी में लाश उतरती मिली। जिसकी शिनाख्त झांसी के तालपुरा निवासी अरुण परिहार के नाम से हुई। बताया जाता अरुण परिहार की हत्या करने के बाद घटना के साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपी उसकी लाश नदी में फेंक आए थे। फिलहाल पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा अंबेडकर पार्क के सामने मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय युवक अरुण परिहार 12 जनवरी को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, शनिवार की देर शाम दतिया जिले के उन्नाव बालाजी इलाका में निकली नदी में उसकी लाश उतराती हुई मिलने पर मौके पर पहुंची मध्य प्रदेश पुलिस ने मृतक के हाथ पर लिखा उसके नाम अरुण परिहार से पहचान होने पर झांसी पुलिस से संपर्क किया। इधर सूचना मिलने पर झांसी पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर सूचना दी। परिजनों ने बताया की अरुण परिहार 12तारीख को एक युवक टाइगर के गिरवी रखे मोबाइल को देने निकला था। इसके बाद वापस नही लोटा। पुलिस ने टाइगर से पूछताछ के बाद देव लाल चौबे का अखाड़ा निवासी लुडी, अंकित बाथम उर्फ जादू तथा एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।सूत्र बताते है की अरुण परिहार की हत्या देव लाल चौबे का अखाड़ा में एक घर में की गई है। हत्या का कारण क्या है इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/अमित रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here