झांसी। हिंदू ही आगे अभियान की शुरुआत करते हुए झांसी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने झांसी की संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप सरावगी के सामाजिक कार्यों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा संदीप जैसा समाजसेवी भारत में नही।रविवार को ललितपुर उरई में अपनी हिंदू ही आगे अभियान के तहत झांसी में संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने समाजसेवी संदीप सरावगी के कार्यों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा संदीप ने सेंकड़ों लोगों को बीमा, प्लाट और उनकी समस्याओं में सहयोग किया है और करते है यह बड़ा उपकार का कार्य है। इसके अलावा उन्होंने कहा की अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू ही आगे, समृद्ध हिंदू, हिंदू को बढ़ाने का लक्ष्य लेकर कार्य किया है और कर रही है। उनका पहला लक्ष्य राम मंदिर था। राम मंदिर निर्माण सभी हिन्दुओं का योगदान है। हिंदुओं की ताकत से ही मंदिर बन रहा है। अब उनका लक्ष्य हिंदू ही आगे को बढ़ाते हुए हिंदुओं को सस्ती शिक्षा, रोजगार, कर्जमुक्त किसान, हर हिंदू के घर बच्चों को शिक्षा है। इस लक्ष्य के तहत पांच करोड़ घरों से वह खुद जाकर मिलने का कार्य शुरू कर दिया है। 24 घंटे हिंदू की मदद के लिए हेल्पलाइन, फ्री अनाज, वकील, शिक्षा की व्यवस्था हिंदू ही आगे अभियान के तहत कराई जा रही है। इसी अभियान के तहत वह ललितपुर, झांसी,उरई ,ओर गोरखपुर में 31 तक भ्रमण करेंगे इसके बाद वह महाराष्ट्र भी अभियान चलाएंगे। वही उन्होंने इसी अभियान में महिला सुरक्षा को लेकर बच्चियों ओर महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, 92 हजार 300 स्थानों पर कन्या पूजा, चंडी यज्ञ, बच्चों की मिठाई वितरित, यह अभियान में जुड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा की महिलाओं, बच्चियों को सुरक्षा के लिए मिर्च पाउडर, मिर्च स्प्रे, के बाद अब प्रवीन तोगड़िया बच्चियों को कटार देंगे। वही उन्होंने लव जेहाद के बढ़ रहे मामलों में कहा की सरकारों को एंटी लव जेहाद कानून बनाना चाइए। बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाइए। वही उन्होंने कहा की सरकार ने जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून नही बनाया तो यह देश दूसरा अफगानिस्तान बन सकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






