झांसी। विकास कार्यों की समीक्षा और निजी कार्यक्रम में शामिल होने झांसी आई उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि दंगा फैले, उपद्रव हो। वही उन्होंने सनातन एकता को पद यात्रा पर कहा कि ईश्वर को साथ लेकर आस्था जगाने का काम कोई कर रहा तो वह बागेश्वरधाम सरकार कर रही। शनिवार को सर्किट हाउस पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य से सवाल किया गया कि संभल में हुए बबाल के बाद जा रहे सपाइयों को रोकने पर उनके द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इस सवाल पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि संभल में जिस प्रकार से पत्थरबाजी हुई, उपद्रव हुआ उस पर सरकार ने जो कार्यवाही की है वह बिल्कुल सही है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो चाहती है कि दंगा फैले ओर उपद्रव हो। वही सनातन पैदल यात्रा को भाजपा से जोड़ा जा रहा है। इस सवाल पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि ईश्वर को साथ लेकर आस्था जगाने का कोई काम कर रहा है तो वह बागेश्वर धाम सरकार कर रही है। वही बंगला देश के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह दूसरा देश है वहां की स्थित वहां के प्रधानमंत्री ओर राष्ट्रपति को देखनी चाहिए। इसके बाद वह सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा में शामिल हुई। समीक्षा में जिलाधिकारी झांसी, एसएसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, एमएलसी, सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






