Home उत्तर प्रदेश महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में हुआ गंभीर बीमारी का ऑपरेशन

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में हुआ गंभीर बीमारी का ऑपरेशन

25
0

झांसी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आज श्रीमती ज्ञानवती के लिए वरदान साबित हुई। योजना अंतर्गत अंत्योदय परिवार को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया गया।जिसके माध्यम से श्रीमती ज्ञानवती उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम कुठोन जिला जालौन का गंभीर बीमारी का योजना अंतर्गत सफल ऑपरेशन किया गया। प्रोफेसर डॉक्टर नीरज कुमार बनोरिया ने बताया कि मरीज ज्ञानवती उम्र 53 वर्ष निवासी कुठोन जिला जालौन पिछले 2 वर्ष से पेट का बहुत ज्यादा फूलना, उल्टी, खाना खाने में दिक्कत, सांस लेने में तकलीफ होना, उठने-बैठने तथा वजन बढ़ने की पेरशानी थी। इसके लिए मरीज ने कई डॉक्टरो एवं अस्पताल में दिखाया किंतु सभी ने मरीज का ईलाज करने से मना कर दिया। इसके तत्पश्चात मरीज श्रीमती ज्ञानवती एवं उसने परिजन मेडिकल कॉलेज, झाँसी की सर्जरी ओ०पी०डी० कमरा संख्या 139 में प्रो0 (डा०) नीरज कुमार बनोरिया को दिखाया। मरीज के भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा मरीज की सभी जांचे एवं पेट का सी०टी० स्कैन कराया गया। जिसमें उक्त मरीज की जांचों को देखने के पश्चात पाया कि मरीज के पेट के अंदर बहुत बड़ी गांठ पायी गयी । यह गांठ दाहिने साईड के अण्डाशय की गांठ थी जिसे सामान्य भाषा में रसौली भी कहते है। इस गांठ के लिये मरीज को दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपिक) से ऑपरेशन करने के लिये बताया गया। मरीज एवं मरीज के परिजनो की सहमति लेने के उपरान्त मरीज का दिनांक 15.05.2023 को दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपिक) की सहायता से आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन प्रो० (डा०) नीरज कुमार बनोरिया एवं उनकी टीम ने मरीज का किया गया, जिसमें केवल 6 सेमी. का पेट पर चीरा लगाकर गांठ निकाल दी गई। ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। रसौली की गांठ का वजन लगभग 12 किलो था। ऑपरेशन करने वाली सर्जरी टीम- प्रो० (डा०) नीरज कुमार बनोरिया, डा० एस० गौथमन, डा० श्वेता पाठक, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० आशा गौड, डा० संजय कुमार मीना, डा० अभिषेक यादव, डा० पी० विनीथ। ऑपरेशन में अन्य सहयोगी एनेस्थिसिया वाली टीम- डा० अशोक मित्तल, डा० श्वाति, डा० शुभम आदि शामिल रहे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत श्रीमती ज्ञानवती के सफल ऑपरेशन पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने डॉ नीरज कुमार बनोरिया और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए श्रीमती ज्ञानवती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here