झांसी। जिला अधिवक्ता संघ का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए एल्डर्स कमेटी ने अपनी पूरी तरह से तैयारी कर ली है। 29 को होने वाला मतदान और 31 को होने वाली मतगणना सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की निगरानी में होगी साथ ही कचहरी परिसर पर प्रोजेक्टर लगाकर मतगणना निष्पक्ष कराई जाएगी।शनिवार को एल्ड्र्स कमेटी के प्रतिनिधि विवेक बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार जिला अधिवक्ता संघ का जो चुनाव होना है उसे निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए एल्डर्स कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है।उन्होंने बताया की एल्डर्स कमेटी के चेयर मैन प्रकाश नारायण, रघुवीर शरण, सुधीर कुमार, दामोदर दास, जगदीश के निर्देशन में एल्डर्स कमेटी के सदस्य पूरी मेहनत और ईमानदारी से जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव निष्पक्ष शांति पूर्ण कराने में लगे है। उन्होंने ने बताया की 29 को सुबह आठ बजे से झांसी क्लब में मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी साथ ही बुजुर्ग और चलने में लाचार अधिवक्ताओं के लिए वोट डालने के लिए उनकी अलग व्यवस्था बनाई गई है जिससे उन्हे परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने कहा की सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे और मतगणना पुस्तकालय भवन में 31 मई को होगी। मतगणना में प्रोजेक्टर लगाया जाएगा जिससे अंदर होने वाली मतगणना निष्पक्ष बाहर खड़े होकर देख सकते है। इसके अलावा मतगणना और मतदान वाले दिन ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया की उन्हे इस पूरी प्रक्रिया में निष्पक्ष शांति पूर्ण मतदान कराने में जिला तथा पुलिस ओर मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





