झांसी। अधिवक्ता परिषद के झांसी की कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष,महामंत्री सहित कई पदों पर कार्यकारिणी घोषित की गई। दिनांक 04.11.2025 को शाम 7 बजे सांय राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ झांसी के कार्यालय में अधिवक्ता परिषद काशीप्रांत जनपद इकाई झांसी की बैठक काशीप्रांत के महामंत्री नीरज कुमार सिंह के संयोजन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह क्षेत्र कार्यवाह अनिल भाईसाहब एवं विभाग प्रचारक मनोज जी भाईसाहब के निर्देशन में आहुत की गई । उक्त बैठक में सर्व सम्मति से अधिवक्ता परिषद जनपद- इकाई, झांसी का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन के विषय में जनपद इकाई झांसी के निवर्तमान अध्यक्ष हेमन्त राव घाटगे द्वारा नवनियुक्त जनपद इकाई झांसी की उद्घोषणा की । अधिवक्ता परिषद, जनपद इकाई, झांसी के अध्यक्ष पद पर विश्वनाथ सिंह, महामंत्री पद पर हिमांशु सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ साहू, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती निर्मला चौरसिया, प्रशांत नारायण झा अरविन्द भगौरिया व पंकज निगम, मंत्री पद पर पंकज गुप्ता, आशुतोष अवस्थी, श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी एवं ऋषिपाल सिंह कर्ण अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया।बैठक में प्रदीप सक्सैना, उदय सोनी, मृदुलकान्त ग्रैवि, आमिर मिश्रा, कपिल प्रकाश करौलिया, संजय देव शर्मा, रवि गोस्वामी, केशवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती गीता बौद्ध, चन्द्रप्रकाश शर्मा, बीके राजपूत आदि प्रमुखगण शामिल हुए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






