Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रपिता की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और समाजसेवियों...

राष्ट्रपिता की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

24
0

झांसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी परिवार और समाजसेवियों का सम्मान समारोह किया गया।मंगलवार को राजकीय संग्रहालय, वीरांगना झांसी न्यूज, वी पी एन टाइम्स के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन और स्वतंत्रता सेनानियो परिवार जनों, समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एमएलसी श्रीमति रमा आरपी निरंजन, पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, अंचल अड़जरिया, रहे।

कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जलीत किया। वही कार्यक्रम आयोजक वीरांगना न्यूज झांसी के संस्थापक/संपादक रिपु सूदन नामदेव, वी पी एन टाइम्स के संपादक सुधीर कुमार त्रिपाठी, कुंदन सोलंकी, आयुष साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अर्जुन सिंह चांद सहित वरिष्ठ कवियों ने मंच से कविताओं के माध्यम से समा बांध दिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, शैलेंद्र सिंह गौर, मन मोहन मनु, राम गोपाल शर्मा, सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here