झांसी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो० तारिक द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ के निर्देशानुसार द्वारा हज-2026 के ऑनलाइन आवेदन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पात्र हज आवेदक हज 2026 हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया की बेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर दिनांक 31.07.2025 तक आवेदन ऑनलाइन कर सकतें हैं। हज-2026 हेतु आनलाइन आवेदन के लिए मदरसा इस्लामियां जामा मस्जिद सरायं, झांसी को ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर निर्धारित किया गया है। हज आवेदक उक्त सेन्टर से समस्त जानकारी एवं हज-2026 हेतु आनलाइन आवेदन करा सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


