Home उत्तर प्रदेश डीजे और नाच गाने के साथ निकाली थी वृद्धा की अंतिम शव...

डीजे और नाच गाने के साथ निकाली थी वृद्धा की अंतिम शव यात्रा, आज त्रयोदशी में भी बजा डीजे और ढोल नगाड़े

18
0

झांसी। जनपद के सीपरी बाजार में निकली एक वृद्धा की अंतिम यात्रा में लोग शोक नही मना रहे थे बल्कि डीजे की धुन पर नाच गाने के साथ उनका अंतिम संस्कार किया और आज त्रयोदशी में भी डीजे ढोल नगाड़े बजाकर शोक नही खुशियां मनाई गई। यह मामला है जनपद झांसी के सिपरी बाजार इलाके में ताज कंपाउंड का जहां रहने वाली 120 वर्षीय हीरा बाई का ग्यारह दिन पूर्व निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा में शोक नही मनाया जा रहा था बल्कि खुशियां मनाई जा रही थी। डीजे ढोल नगाड़ों के साथ उनकी अंतिम यात्रा में नाच गाना चल रहा था और शमशान घाट पहुंच कर उन्हे अंतिम विदाई थी। आज हीराबाई की त्रयोदशी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में भी ढोल नगाड़े डीजे और लोकगीतों की जमकर प्रस्तुति हुई और नाच गाने के साथ त्रयोदशी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हीराबाई के परिजनों ने बताया कि हीराबाई की उम्र करीब 120 वर्ष हो चुकी थी उन्होंने परिवार को हरा भरा करके छोड़ कर गई उन्होंने कई पीढ़ियों को देखा और उनका पालन पोषण किया। हीराबाई परिवार में सबसे बड़ी थी और सभी को आशीर्वाद देकर विदा हुई। इसलिए उनके सकुशल ईश्वर के पास पहुंचने और उनकी आत्मा को शांति के लिए यह खुशी पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here