झांसी। समथर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों ने किरायेदार दुकानदारों पर घर में घुड़कर कई बार दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक समथर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की तीन दुकानें अलग अलग दुकानदार किराए पर लिए है। दुकान मालिक की पुत्रियों ने आज पुलिस प्रशासनिक अफसरों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि तीनो किरायेदार दुकान दार मौका पाकर उनके घर में पानी पीने के बहाने घुस आते थे और मां को नशीली गोलियां खिला कर दोनो बहनों को डरा धमका कर उनके साथ कई बार दुष्कर्म किए और अश्लील वीडियो भी बनाई। युवतियों ne आरोप लगाया है कि किरायेदार उन्हे तमंचा दिखाकर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया और धमकी दी अगर कही शिकायत की तो तमंचे से गोली मार देंगे और वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िताओं ने कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






