झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कोलेज के पास अज्ञात बदमाशों ने एक दंपत्ति को नकली सोना थमा कर असली सोने चांदी के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित दंपत्ति बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लगातार भटक रहा है।जानकारी के मुताबिक जिला ललितपुर के तालबेहट बिजरोठा निवासी रामचरण ने नवाबाद थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की वह दस दिन पूर्व मेडिकल कोलेज अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। यहां उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिला और उसने उसे लालच देते हुए कहा की उसके पास बहुत सारा सोना चांदी है उसे पैसे की जरूरत है वह उसे कम दाम में दे देगा। रामचरण उसकी बातों में आ गया और वह अपने घर चला गया। रामचरण ने आरोप लगाया की 27 मार्च को उसी व्यक्ति के फोन करने पर वह अपनी पत्नी के साथ झांसी मेडिकल कोलेज आया यहां उसे वही अपने तीन चार साथियों और एक महिला के साथ मिला। रामचरण ने बताया की उन्होंने उसे नकली सोना थमाने के बाद उसकी पत्नी से असली सोने चांदी के जेवरात ले लिए और भाग गए। जब वह अगले दिन दिए गए जेवरातों को चैक कराने सराफा कारोबारी के पास पहुंचा तो वह नकली थी। रामचरण ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






