झांसी। जहां एक और योगी सरकार युवा नस्ल को बर्बाद होने से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में चल रहे अनेतिक, अवैध, मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के भारी प्रयास कर अभियान चला रहे। वही जिम्मेदारों द्वारा गहरी नींद में सोने का लाभ उठाकर जनपद में नियम विरुद्ध खुल रहे मसाज सेंटर पार्लर युवा नस्ल को बरवाद कर रहे। देश के कई जिलों में खुले मसाज पार्लरों में अनेतिक कार्य की रोकथाम के लिए लगातार सेंटरों पर छापेमारी की जाती है। लेकिन जनपद झांसी में तो प्रशासन और जिम्मेदारों को यह तक नही पता की कितने सेंटर झांसी में चल रहे। मसाज पार्लर सेंटर की आड़ में जमकर अनेतिक कार्य कराया जा रहा है। इन सेंटरों को खुलवाने के लिए अपने फ्लैट दुकान मालिक भी सम्मिलित रहते है जो हर माह मोटी रकम किराए के नाम पर लेते है।
सूत्रों के मुताबिक जनपद झांसी में देह व्यापार को बढ़ावा देने के लिए युवा नस्ल को बर्बाद करने के लिए बाहरी कंपनियों द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत मसाज पार्लर के नाम पर प्रशासन को गुमराह कर अनेतिक कारोबार कराया जा रहा है। सिटी सर्किल में बेलगाम खुल रहे कुछ समाज सेंटरों में खुले आम फोन पर ग्राहक को अपनी ओर खींचने के लिए वार्तालाप के दौरान अश्लीलता अनेतिक कार्य करने का दंभ भरा जाता है। पोश कॉलोनी, स्कूल, कोचिंग सेंटरों आदि की अनदेखी करते हुए जहां मन आया वहां मसाज सेंटर खोल लिया जाता है। इन मसाज सेंटर पर नियम विरुद्ध तरीके कार्य किए जा रहे है। कुछ मसाज सेंटर की आड़ में अनेतिक कार्य कराने वाले सेंटर देर रात तक खुले रहते है। इन मसाज सेंटरों की आड़ में खुले कुछ सेंटर देह व्यापार का कारोबार चला रहे है। जिस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा ओर न ही कभी किसी टीम ने नियमों की अनदेखी करने वाले सेंटरों पर छापेमारी की। युवा पीढ़ी सेंटरों की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के इस कार्य में लिप्त होकर अपना तो जीवन बरबाद कर ही रहे साथ ही घर परिवार की आर्थिक स्थिति भी इसी में झोंक रहे है। सिटी सर्किल में चिन्हित किए गए मसाज पार्लरों में सबसे ज्यादा सीपरी बाजार और नवाबाद के पोश इलाके में अपना मकड़जाल फैलाए हुए। सीपरी बाजार रामा बुक डिपो चौराहा, आर्यकन्या चौराहा, नंदन पुरा पुलिया के पास, मिशन गेट, कचहरी चौराहा मूर्ति कार के सामने, नगर निगम गेट के सामने, जेल चौराहा आदि स्थानों पर खुले कुछ मसाज सेंटरों पर नियम विरुद्ध तरीके से अनेतिक कार्य कराए जा रहे है। देह व्यापार चलाने का सिस्टम को बदल कर उसे मसाज पार्लर के नाम पर चलाया जा रहा है। ऐसे में जनपद के युवाओं को बर्बाद होने में जिम्मेदारों द्वारा गहरी नींद में सो जाना बड़ा सवालिया निशान लगाता है। ऐसे कुछ अनेतिक देह व्यापार जिस्म फरोशी का कार्य करने वाले मसाज सेंटरों को खोलने के लिए दुकान मालिक, फ्लैट मालिक भी सम्मिलित रहते है जो हर माह अन्य किराए की अपेक्षा इनसे दो गुना किराया लेते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






