Home उत्तर प्रदेश लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करने के निर्देश

लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करने के निर्देश

27
0

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 46- झांसी-ललितपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करने के दृष्टिगत “पोल-डे” की तैयारियों को अंतिम रूप देने को संबंधित प्रभारी अधिकारियों/नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार प्रभारी/नोडल अधिकारियों सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये समस्त संबंधित अधिकारियों एवं उनके द्वारा संपन्न कराए जाने वाले कार्यों/जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए एक-एक प्रभारी/नोडल अधिकारी के द्वारा अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रभारी के द्वारा किए जाने वाले भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर पर्ची बांटने, वेबकास्टिंग का लोकेशन सहित मतदान केंद्रों तक के पहुंच मार्ग को अंतिम रूप से निरीक्षण करने तथा किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को दिए गए दायित्वों के अनुसार अपने कार्यों की प्रगति देख लें ताकि “पोल-डे”/मतदान दिवस पर कोई असुविधा न हो, उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को एक-एक तैयारियों को बारीकी से पूर्ण करने हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बंधित ए0आर0ओ0 एवं प्रभारी/नोडल अधिकारियों से जानकारी लेते हुए ईवीएम, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, वाहनों की उपलब्धता, क्रिटकल एवं वल्नरेबुल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन, मतदान बूथों की तैयारी, एआरओ द्वारा कमिश्निंग का कार्य, मतदाता पर्ची का वितरण, वेब कास्टिंग, पोस्टल वैलेट, 85 वर्ष से उपर के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल वैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान की सुविधा सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में लागू आदर्श आचार संहिंता का अनुपालन सहित शराब, ड्रग्स, कैस एवं अन्य बिन्दुओं पर पैनी नजर बनाये रखते हुए रैण्डम चेकिंग करते रहने के निर्देश एफएसटी/एसएसटी टीमों को दिया तथा कहा कि बूथों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल डिप्लॉयमेंट से संबंधित व्यवस्था की क्रास चेकिंग कर ली जाए। इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकरी जुनैद अहमद सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here