
झांसी। जनपद के पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार अवैध तरीके से शराब पिलाने का अड्डा चलाने वालों ओर अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देते है। इसके बावजूद भी ग्राम अम्बा बाय में रहने वालें दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने सरकारी विभाग सेल टेक्स के कार्यालय की जमीन पर अवैध रूप से टीन शेड डालकर कब्जा कर उसे शराब पिलाने का अड्डा बना लिया है। आपको बता दे कि सीपरी थाना क्षेत्र के अम्बा बाय में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने स्थित एक होटल संचालक ने बगल में बने सेल टैक्स विभाग की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से टीन शेड आदि डालकर उसे शराब पिलाने का अड्डा बना लिया है। प्रतिदिन यहां दर्जनों शराबियों का शाम होते ही जमाबड़ा लग जाता है। शराबी यहां आए दिन राहगीरों ओर ग्रामीणों से गाली गलौज विवाद करते है। जिससे पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



