झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार नदनपुरा स्थित एल जी कॉम्प्लेक्स में एलएस इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। दुकान मालिक के बेटे की शादी समारोह आयोजन होने पर दुकान बंद थी। घर में शादी सनारोहकी तैयारियां चल रही थी। तभी आज दोपहर उसकी दुकान से धुआं निकलने लगा। पड़ोसी दुकानदारों ने इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर बिग्रेड को दी। जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक धुआं आग में तब्दील हो गई और दुकान में रखे सामान को अपनी आगोश में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया था। फायर बिग्रेड टीम के मुताबिक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अनुमान लगाया जा रहा है की आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है तथा आग में कितने कीमत का माल जलकर राख हुआ इसकी जांच की जा रही है। वही बताया जा रहा है की दुकान में अग्निशमन यंत्र नही थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






