Home Uncategorized बम बम भोले के जयकारों कि गूंज के साथ सात साल की...

बम बम भोले के जयकारों कि गूंज के साथ सात साल की बच्ची बीस किलो मीटर कांवड़ ले आई  किया भोेलेनाथ जी के मंदिर पर जलाभिषेक 

24
0

 

झांसी। सावन के पावन महीने पर ओरछा धाम से भरकर लाये कांवरियों ने श्री रामचेरे मंदिर पर भोलेनाथ जी के मंदिर पर किया जलाभिषेक। इन कांवड़ियों के साथ एक सात वर्षीय बालिका भी कांवड़ लेकर बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवड़ लेकर सबसे आगे चल रही थी। इस बच्ची ने बीस किलो मीटर कांवड़ लेकर पैदल यात्रा की।

जानकारी के अनुसार प्रेमनगर निवासी शैलेष सिंह परिहार व नकुल सिंह परिहार अपने भाइयों एवं साथियों के साथ ओरछा धाम से कांवर भर कर लाये जहां झांसी नगर में कांवरियों का श्रंदालुओं ने पुष्प वर्षा से जगह -जगह भव्य स्वागत किया ।डीजंे बाजे के साथ एवं बम बम भोले के जयकारों से शहर गूंज गया उसके बाद सीपरी बाजार नन्दपुरा पर स्थित श्रीरामचेरे मंदिर पर भोले जी का जलाअभिषेक किया गया जहां भक्तों ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की एवं महिलाओं ने भी कांवरियों का माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here