Home Uncategorized मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

34
0

झांसी। दिनांक 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस की दसवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मिशन मुख्यालय, उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा रवाना किया गया था, जो कौशल रथ आज जनपद में पहुंचा।

कौशल रथ के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहत्तर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं सम्बन्धी जानकारी को जनसामान्य में जागरूकता का विस्तार करने के उद्‌देश्य से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

‌ मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन परिसर से रवाना किया गया इस कौशल रथ के माध्यम से कौशल विकास अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जनपद में सजीव प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रधानाचार्य एस. के. श्रीवास्तव, एम.आई.एस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, आई एस मैनेजर नीरज यादव एवं आदित्य सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here