Home उत्तर प्रदेश असमाजिक तत्वो की ड्रोन कैमरो से की जा रही निगरानी मोहर्रम को...

असमाजिक तत्वो की ड्रोन कैमरो से की जा रही निगरानी मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रैकी पार्टी एवं सादे वस्त्रो में एल.आई.यू. को किया गया तैनात

22
0

झांसी। मोहर्रम के जुलूस में शांति व्यवस्था ओर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती रही। साथ ही लगातार एसएसपी शिवहरि मीना पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण शील होकर ड्रोन कैमरे से निगरानी बनाए हुए है। कुराफातियो पर नजर रखने के लिए पुलिस को सादा लिवास में तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थानांतर्गत मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सद्धभावना पूर्वक मनाने की अपील की गई। साथ ही समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी बाजार, महत्वपूर्ण स्थान, भीड़भाड़ वाले इलाके, बस स्टेण्ड आदि जगहों पर क्षेत्राधिकारी गण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मय दंगा नियंत्रण उपकरण के पैदल गस्त किया गया तथा फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को सुरक्षा अहसास कराया गया । इसी क्रम में जनपद के शहर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी यू0टी0 सुश्री स्वेता कुमारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तुलसीराम पांडेय मय पुलिस बल एवं प्रभारी एल.आई.यू. मय टीम के साथ इलाइट चौराहा से जीवनशाह तिराहा एवं खण्डेराव गेट होते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित आबादी के गली मोहल्लों आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया। एसएसपी के निर्देशन में *ड्रोन कैमरों* की मदद से विशेष नजर रखी जा रही है। जुलूस के आगे-पीछे, दाये-बाएं *बॉक्स फार्मेशन* में पुलिस ड्यूटी का विशेष प्रबंध किया गया है। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित जुलूस मार्गो पर रूफ टॉप ड्यूटी लगायी गयी है तथा असमाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी रखने के लिए रैकी पार्टी ड्यूटी लगायी गयी है एवं अभिसूचना संकलन हेतु *सादे वस्त्रो में एल.आई.यू.* को भी तैनात किया गया है। सभी ड्यूटी दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ लगायी गयी हैं। द्वारा आमजन से अपील की गयी की त्यौहार को शांति पूर्वक मनाये झांसी का पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here