Home उत्तर प्रदेश द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के तत्वधान में...

द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के तत्वधान में नेशनल गेम्स के लिए सीनियर बालक बालिकाओं की चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित

23
0

झांसी। एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं मल्लखम्ब प्रशिक्षक रवि प्रकाश परिहार , प्रशिक्षक कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल ने बताया कि 6 और 7 अगस्त को मंडलीय संयोजक ओलंपिक संघ संजीव सरावगी की देखरेख में द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के तत्वधान में नेशनल गेम्स के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर बालक बालिकाओं की चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें 6 जिलों के बालक- बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । आगरा ,चित्रकूट ,महोबा, ललितपुर ,कानपुर और झांसी सहित 38 सीनियर बालक बालिकाएं चयनित होकर आगामी 04 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाली नेशनल गेम्स की प्रतियोगिताओं में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी ।दो दिवसीय चयन ट्रायल में बालक वर्ग मेंआदित्य राज कोदरिया,अभय राठौर ,देव सोनकर,कृष्ण कुमार त्रिपाठी,गोलू रायकवार ,कौशल कुमार तथा बालिका वर्ग में चंचल पाठक,गुनगुन श्रीवास,सोनिया कुशवाहा ,स्पृहा तिवारी,राधा राजपूत ,खुशी कुशवाहा को चयनित किया गया है।बालिका वर्ग की टीम कोच शिवानी पाठक व बालक वर्ग के टीम कोच की जिम्मेदारी अभिषेक करें सौंपी गई है।चयन प्रतियोगिता में एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, महासचिव रवि प्रकाश ,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल ,सदस्य नगेंद्र कुमार वर्मा ,धीरज वर्मा ,दीपेंद्र सिंह यादव और कानपुर से अनुराग अवस्थी उपस्थित रहे‌। अब महानगर में ही खिलाड़ियों के लिए एक महीने का शिविर भी लगाया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here