Home आपकी न्यूज़ झांसी का बकरी चोर जिगना में गिरफ्तार, दस चोरी की बकरिया बरामद

झांसी का बकरी चोर जिगना में गिरफ्तार, दस चोरी की बकरिया बरामद

25
0

दतिया। बकरी चोरी करने वाले आरोपी को जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पुलिस बल के साथ बकरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी महेश पुत्र मेहरबान पाल नि. डांगकरैरा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात चोर उसके बाड़े से रात्रि में 10 बकरी हांक कर चोरी कर लें गया है। वही फरियादी की रिपोर्ट पर दर्ज करअपराध क्रमांक 48/22 धारा 457,380 भादवि मामला दर्ज कर जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपी को जिगना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपी रमजान उर्फ रमजानी कुरैशी पुत्र नत्थू कुरैशी उम्र 28 निवासी ओरछा गेट बहार थाना झांसी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बकरी भी बरामद की गई। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा, प्र. आर.संजीव यादव, आर. राजीव दुबे, आर. दीपेश अमर की अहम भूमिका रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here