Home उत्तर प्रदेश जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आपदा से निपटने के लिए किया गया...

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आपदा से निपटने के लिए किया गया प्रशिक्षण

28
0

झांसी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 8वी बटालियन, गाजियाबाद की टीम बहु-आपदाओं के दृष्प्रभाव को कम करने हेतु जन-जागरण अभियान चलाये जाने के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, चयनित अध्यापकों, अध्यापिकाओं तथा चयनित छात्र एवं छात्रओं को प्रशिक्षित एवं जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 03 जुलाई 2023 को जनपद में पहुँची हुई है। जिलाधिकारी झाँसी, अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 8वी बटालियन, गाजियाबाद की टीम का कार्यक्रम दिनांक 04 जुलाई से 11 जुलाई 2023 तक निर्धारित किया गया है, जिसमें इनके द्वारा दिनांक 07 जुलाई 2023 को जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ भूकम्प इमरजेंसी विषय पर विकास भवन सभागार में टेबलटॉप एक्सरसाइज एवं 08 जुलाई 2023 को लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर, इण्टर कॉलेज, झाँसी में भूकम्प इमरजेंसी विषय पर मॉक एक्सरसाइज आयोजित किया जायेगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत ओम नरेश, इस्पेक्टर, जी०डी०, के नेतृत्व में डा० सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी झाँसी की अध्यक्षता में श्री ललित सिंह एवं एन०डी०आर०एफ० के टीम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में 90 प्रतिभागियों को बाढ़, भूकम्प, आगजनी, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश से बचाव, रोकथाम पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर के तरीके तथा इमरजेंसी मरीज को सी०पी०आर० देने की प्रक्रिया, घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू एवं ब्लड कन्ट्रोलिंग विषय पर डिमास्ट्रेशन के साथ प्रशिक्षित किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा, झाँसी के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवक एच०ई०ओ, सी०एच०ओ० ए०एन०एम० द्वारा प्रतिभाग किया गया है। राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) झाँसी द्वारा बहु आपदाओं के दृष्प्रभाव को कम करने हेतु जनपद में जन-जागरण अभियान चलाये जाने के विषय में बताया गया कि वर्तमान में जलवायु परिर्वतन के कारण अप्रत्यासित घटनाएं घटित हो रही है और आम जनमानस में जागरूकता का स्तर कम होने से अप्रत्यासित घटनाएं आपदा में परिवर्तित हो जा रही है, जिसके रोकथाम एवं बचाव का उपाय हैं ठीक तरीके से क्षेत्रवार जोखिमों का अध्ययन करने के उपरान्त जोखिमों को दृष्टिगत रखते हुए आपदा के पूर्व आपदा के दौरान एवं आपदा के बाद की विभागवार योजना तैयार कर उसे सक्रियता के साथ संचालित कराया जाए जिससे जन-धन की हानि को न्यून किया जा सके। अंकुर श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट, झाँसी द्वारा आपदाओं के त्वरित प्रत्युत्तर हेतु नागरिक सुरक्षा को सशक्त करते हुए अधिक मात्रा में आपदा के प्रति स्वयं सचेत रहने वाले और दूसरों को सचेत करने वाले निस्वार्थ भाव के स्वयं सेवक तैयार करने पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कृष्ण कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ झाँसी, राम किशोर आपदा लिपिक, डा० उत्सवराज, पी.एच.ई. द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here