Home उत्तर प्रदेश दशहरा की पूर्व संध्या पर हुआ शस्त्र पूजन

दशहरा की पूर्व संध्या पर हुआ शस्त्र पूजन

27
0

झांसी। शुक्रवार को पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य रूप में आयोजन जिला संयोजक जयदीप खरे के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओं ने अपने विचार रखे दीपेंद्र ने बताया कि प्रत्येक हिन्दू को शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। आज हिंदुओ अपनी जड़ों से कटता जा रहा है ,पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर लड़कियां भी लव जेहाद का शिकार हो रही है। अब हिंदुओ को संगठित होना ही पड़ेगा,हमारे मुख्यमंत्री योगी के अनुसार बटोगे तो कटोगे से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला आयाम से संगीता शर्मा ,वंदना पुरवार,रंजना उपाध्याय,गीता सहारिया, आभा खरे,कानपुर प्रान्त से युवा आयाम के पुरूकेश अमरया,अजय पुरवार, विवेक अरोड़ा, धरनेंद्र जैन,वीरेंद्र सिंघल,संदीप गोस्वामी,राम नरेश शर्मा,विकास अवस्थी, कार्तिकेय पचौरी,अरुण कुशवाहा,हर्षित कनोजिया,शिवा करोसिया ,गोलू बाल्मिकी,रोहित मेहरोलिया,गौरव बाल्मिकी,सौरव शाक्य,संजय शर्मा,आकाश कुशवाहा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here