झांसी। बीते दिनों युवती को सरेराह चाकू मारकर गंभीर घायल कर देने वाली घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चोबीस घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। राष्ट्रभक्त संगठन ने एसएसपी शिवहरि मीना को ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने एसएसपी को दिए ज्ञापन में बताया की नाबालिग बालिका के साथ लव जिहाद के चलते आरोपी दानिश खान ने चाकू मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज होने के बाद भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया। उन्होंने बताया की आरोपी के गिरफ्तार न होने से स्कूल कोलेज जाने वाली युवतियों में भय व्याप्त है। इस आरोपी की जल्द से गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की आरोपी की सात दिन में अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो राष्ट्रभक्त संगठन आंदोलन करेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






