झांसी। सैयर पहाड़ पर स्थित प्राचीन श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा नागा सन्यासी आश्रम बलखंडेश्वर सिद्ध पीठ बूढ़े महादेव धाम के प्रांगण में स्थित श्री 1008 पाताली सिद्ध हनुमान महाराज मंदिर पर आज मंगलवार को बड़ा हनुमान मंगल को राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव बल खंडेश्वर बुढ़े महादेव धाम के महंत देवर्षि योगी आनंद गिरि महाराज नांगा फक्कड़ बाबा के सानिध्य में हनुमान महाराज व श्री राम भक्त गाणाे ने पाताली सिद्ध हनुमान महाराज का चाेला श्रृंगार कर सुंदरकांड का पाठ किया वास हनुमान महाराज का चोला श्रृंगार का सुंदरकांड का पाठ किया व श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की व आरती उतारी सभी भक्तों ने मत्था टेककर विश्व शांति मानव कल्याण एवं पशु पक्षियों व गौ माता की रक्षार्थ हेतु प्रार्थना कामना की गई व आरती उतारी संगीतमय सुंदरकांड पाठ की समापन पर प्रसाद का वर्णन किया गया श्रद्धा भक्ति से भक्तों ने रामधुन का भी पाठ किया । इस मौके पर अंजनी गिरी महाराज नंगा बाबा श्रीराम गिरी नागा बाबा घनश्यामपुरी महाराज लोग जिला महामंत्री राष्ट्रीय संघ सुरक्षा परिषद् झांसी जगदेव गिरी महाराज नागा बाबा सिद्ध बाबा आरा मशीन श्री पवन गिरी महाराज नागा बाबा अलख प्रसाद दुबे , पूर्व प्रधान कामता प्रसाद यादव सैयर , पंडित राजेश नायक, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आनंद प्रकाश यादव ,सत्य प्रकाश मस्ताना परैथा, पंडित अरविंद दुबे नगरा, धर्मेंद्र भोला राहुल राय नगर कमलेश शर्मा बृजेश दुबे बबलू भारत सिंह यादव पूर्व उपसभापति नगर निगम झांसी बाल भगत राधे जी पंडित सुरेश तिवारी चकरपुर सुंदरलाल प्रजापति हजारी कृष्ण पहलवान हजारी विजय मुखिया धामोरी कमलेश पटेरिया दिलीप कुमार वर्मा शेर सिंह सेरा नंदराम नंदू पहलवान सैयद सकुराम ठेकेदार राजकुमार राजू यादव प्रधान प्रतिनिधि सैयद महीपत झपत्रिका जितेंद्र सिंह जीतू पूछ मुकेश दो जितेंद्र यादव सैयर राम राजा यादव मुन्ना लाल यादव बी०आर०निषाद पत्रकार बट्टा गुरु महाकाल भक्त,लखपत राम यादव बिजौली, बेनाम रैकवार विपिन कुशवाहा पुजारी सिद्ध बाबा मनसा नाथ अभिषेक सिंह यादव कपिल कुशवाहा कुलदीप सिंह आदि भक्ति गानों ने संगीत में सुंदरकांड कर बड़ा हनुमान बाबा का आशीर्वाद लिया और सभी ने सुख समृद्धि एवं विश्व शांति मानव कल्याण की कामना की ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






