Home उत्तर प्रदेश हत्या, चोरियो की घटनाओं पर पुलिस मौन, नामजद आरोपियों को पकड़ कर...

हत्या, चोरियो की घटनाओं पर पुलिस मौन, नामजद आरोपियों को पकड़ कर अपनी पीठ थप थपाती स्वाट टीम

30
0

झांसी। गंभीर और जघन्य अपराधों का खुलासा करने के लिए जानी पहचाने वाली स्वाट टीम पिछले कई दिनों से जनपद में हुई चोरी, हत्याओं की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही। इन घटनाओं को लेकर पुलिस पूरी तरह से मौन बनी हुई है। वही स्वाट नामजद आरोपियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है।एक समय था जब अपराधियों माफियाओं के लिए स्वाट टीम काल साबित होती थी। जब कोई घटना हत्या, चोरी, लूट जैसे जघन्य अपराध थाना पुलिस खुलासा करने में असफल होती थी। तब स्वाट टीम के हाथ कमान सौंपी जाती थी। स्वाट और सर्व लांस टीम मिलकर अधिकारियों और आम जनता के मंसूबों पर खरी उतर कर घटनाओं का तत्काल खुलासा करती थी। अपराधी भी स्वाट टीम के नाम से कांपते थे। लेकिन कई महीनो से लगातार हुई घटनाओं में चर्चित घटनाएं कमलेश हत्याकांड, अम्बा बाय का दोहरा हत्याकांड, गुरसराय का राहुल सोनी हत्याकांड सहित लगातार ताबड़तोड़ सीपरी और प्रेमनगर क्षेत्र की चोरियो की घटनाओं और फिर उनका खुलासा न होना कही न कही कानून का भय समाप्त होता दिखाई दे रहा है। ऐसा नही की वर्तमान में स्वाट टीम ने खुलासे न किए हो। खुलासे तो हुए अपराधी भी पकड़े गए लेकिन इस सफलता में आरोपियों की नामजग्दी आरोपियों की गिरफ्तारी पर सफलता बताई जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here