झांसी। गुरसराय के मोहल्ला पच्चीसा में 15माह पूर्व हुए राहुल सोनी हत्याकांड का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। मृतक के परिजन लगातार पुलिस अफसरों से हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहे है। सोमवार को गुरसराय के मोहल्ला पच्चीसा निवासी नरेश सोनी सहित दर्जनों लोगों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की वर्ष 2021 में सात अक्टूबर को उसके छोटे पुत्र राहुल सोनी की हत्या कर दी थी। थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज तक पुलिस हत्यारोपियों को सुराग नहीं लगा सकी। परिजनों का आरोप है पुलिस जानबूझ कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार नही कर रही ओर मुकदमे की विवेचना को लंबित डाले हुए है। उन्होंने एसएसपी से राहुल सोनी हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






