झांसी। उदयपुर में हुई कन्हैया लाल हत्याकांड की घटना से अक्रोशित व्यापारियों ने आज इकाईट चौराहे पर राजस्थान सरकार का पुतला जलाते हुए दोषियों को फांसी की सजा और अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हे सजा दिलाने की मांग की है।शनिवार को उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि राजस्थान सरकार का पुतला हाथ में लेकर इलाईट चौराहा पहुंचे और राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उदयपुर में हुई कन्हैया की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द देने की मांग करते हुए पुतला जलाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पार्षद आदर्श गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी, प्रदीप त्रिपाठी, अशोक अग्रवाल, राकेश निगम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






