Home उत्तर प्रदेश सड़क पार कर रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर मौत, आर्थिक...

सड़क पार कर रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर मौत, आर्थिक सहायता के लिए लगाया जाम, आश्वाशन मिलने पर हटे

19
0

झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर आज सुबह सड़क पार कर रहे ट्रक ने एक किसान को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की से सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया इसके बाद जाम खोल दिया गया।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गुलारा निवासी 35 वर्षीय किसान शंकर आज सुबह सड़क पार कर रहा था। ट्री विपरीत दिशा से तेजगति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू कर दी। इधर मृतक के परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और अक्रोशित्त होकर जाम लगाकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करने लगे। सूचना पर तत्काल एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे परिजनों को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द दिलाने का आश्वाशन दिया तब कही जाकर दो घंटे बाद जाम खोला गया। जाम लगने से दोनो ओर वाहनों की भारी कतार लग गाय थी। जाम खुलने के बाद यातायात सुचारू किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here