Home उत्तर प्रदेश अन्ना मवेशी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुऐ डीसीएम ने डायल 112...

अन्ना मवेशी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुऐ डीसीएम ने डायल 112 गाड़ी को मारी टक्कर दो सिपाही घायल, चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

27
0

झांसी। हाईवे पर झुंड बनाकर घूम रहे अन्ना मवेशी लोगों की सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे है। इस और न तो जिम्मेदारों का ध्यान जा रहा ओर न ही इस और नेशनल हाईवे प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, कई लोगों की तो जान भी चली जाती है। जानकारी के अनुसार आज पीआरबी संख्या यूपी32 डीजी 0405 रक्सा थाने से रक्सा टोल की ओर जा रही थी। जैसे ही डायल 112 थाने से निकलकर 300 मीटर आगे पहुंची ही थी तभी पीछे से तेज स्पीड में झांसी की ओर से आ रही डीसीएम संख्या आरजे 11 जीसी 7628 ने रक्सा ब्रिज उतर रहा था तभी उसके सामने अन्ना जानवर आ गए जिन्हें बचाने के चक्कर में उसने सामने जा रही पीआरबी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीआरबी ट्रक के आगे फस गई और लगभग 50 मीटर घिसटती हुई चली गई। ट्रक भी रूक गया एक्सीडेंट इतना भयंकर था की गाड़ी दो पलटी भी खा गई जिसे चालक कानपुर नगर निवासी हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह37 चला रहे थे साथ ही उनके राजेश कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष जो प्रयागराज के हैं बैठे हुए थे, घायल हो गए उन्हे तत्काल सूचना थाने की पुलिस को मिली मौके पर पहुंची टोल एंबुलेंस के जरिए दोनों को ही मेडिकल कॉलेज भेजा। दोनों के ही हाथों पर और सर में चौटे हैं फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैपीआरबी की टक्कर होने की सूचना जैसे ही जिले के बड़े अधिकारियों को मिली हलचल मच गई फोन भी घनघनाने लगे फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है और मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रहे हैं घटना दोपहर के 1:00 हुई। इधर रक्सा पुलिस ने टक्कर मारने वाले डीसीएम चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली। डीसीएम चालक मौके से भाग निकला।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here